Rajasthan Royals’s desire to move up. RR team would look to keep their momentum going in its IPL game against Sunrisers Hyderabad.The Royals are aware of the challenges facing them at the Sawai Mansingh Stadum, a few days after Sunrisers Hyderabad got the better of Kings XI Punjab to grab the second position in the standings.Rajasthan Royals are placed fifth with three victories and as many losses.
जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं हैदराबाद 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. आपको बता दें, राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था. जिसमें के गौतम और जोफ्रा आर्चर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. लिहाजा, इन दोनों खिलाड़ियों पर एक बार फिर टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी होगी. स्पिन विभाग में श्रेयस गोपाल अच्छा कर रहे हैं. राजस्थान के लिए परेशानी का सबब टीम का मिडिल ऑर्डर और तेज गेंदबाज है. तेज गेंदबाज जहां जमकर रन लुटा रहे हैं, वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पारी को संभालने को नाकाम रहे हैं.